गुरुग्राम, 21 सितंबर 2024: एक दुखद घटना में, 23 वर्षीय बाइक सवार की मौत उस समय हो गई जब उसकी बाइक एक SUV से टकरा गई, जो गलत दिशा में आ रही थी। यह हादसा 15 सितंबर की सुबह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर हुआ। मृतक की पहचान अक्षत गर्ग के रूप में हुई है, जो दिल्ली के द्वारका का रहने वाला था। हादसे के वक्त अक्षत ने हेलमेट और अन्य सभी सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे, और उसका दोस्त प्रद्युमन कुमार उसके पीछे दूसरी बाइक पर चल रहा था।
यह पूरी घटना प्रद्युमन के हेलमेट पर लगे गोप्रो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त अक्षत और SUV दोनों की रफ्तार करीब 70-80 किमी/घंटा थी। टक्कर के बाद अक्षत बाइक से उछलकर SUV के ऊपर जा गिरा, और उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
SUV चालक, कुलदीप कुमार ठाकुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उन्हें जल्द ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि प्रद्युमन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना का वीडियो तुरंत सबूत के तौर पर नहीं लिया।
गुरुग्राम: गलत दिशा में चल रही SUV से टकराने पर 23 वर्षीय बाइक सवार की मौत
Leave a comment