ChhattisgarhNational

CGPSC Recruitment: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, ये रही फुल डिटेल

नया रायपुर , 04 मार्च 2025:

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री/ मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 10 मार्च, 2025 से शुरू होगा। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद, कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए/ औद्योगिक रसायनशास्त्र, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र में पीजी की डिग्री या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए/ पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1.10.2025 को 21 वर्ष से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि, विज्ञापित पद पर चयन करने के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम हैं और इन योग्यताओं के होने से कोई भी उम्मीदवार परीक्षा/lसाक्षात्कार के लिए बुलाने के हकदार नहीं हो जाते हैं। आयोग द्धारा अभ्यर्थी का चयन निर्धारित न्यूनतम योग्यताओं अथवा उच्च योग्यताओं या दोनों के आधार पर साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की संख्या सीमित करते हुए आयोग द्धारा केवल साक्षात्कार या परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

CGPSC ADI/ ManagerRecruitment 2025: छत्तीसगढ़ असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री/ मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर असिस्टेंट डायरेक्टर इंड्रस्टी/ मैनेजर पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें। आवेदन फ़ॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और फ़ॉर्म सबमिट करें।भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।

CGPSC ADI/ ManagerRecruitment 2025: ये देनी होगी फीस
असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री/ मैनेजर के पदों पर अप्लाई करने वाले राज्य के आवेदकों को बतौर शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button