Uttar Pradesh

सीएम बोले…डरते है दंगाई, कुछ किया तो गरीबों में बंटेगी बाप-दादा की कमाई

बरेली, 1 अप्रैल 2025:

यूपी के सीएम मंगलवार को बरेली कालेज के मैदान में हुई जनसभा में खूब गरजे। दंगाइयों को ललकारा तो सपा को भी धोया। सीएम ने कहा कि 2017 के बाद से बरेली में कोई दंगा नहीं हुआ, बरेली में अब दंगा नहीं सब चंगा है। सपा मुखिया को लेकर कहा कि कसाई मित्रों को जहन्नुम भेज दिया तो उन्हें गोबर से दुर्गंध आने लगी।

बरेली में अब दंगा नहीं सब चंगा, चूहे की तरह बिलबिलाते हैं दंगाई

सीएम ने जनसभा में कहा कि यह वही बरेली है, जहां 2017 के पहले 5-7 दंगे हर साल हुआ करते थे। आठ सालों में यहां एक भी दंगा नहीं हुआ। बरेली में अब दंगा नहीं, सब चंगा है। दंगाई अब चूहे की तरह बिलबिलाते हैं, लेकिन बिल से बाहर निकलने का दुस्साहस नहीं कर पाते। उन्हें मालूम है कि दंगा करेंगे तो दुष्परिणाम क्या होगा। बाप-दादा ने जो कमाई की है, वो सब एक झटके में सरकार जब्त करके गरीबों में बांटने का काम करेगी। बरेली दंगा सिटी नहीं, अब स्मार्ट सिटी बन गया है।

कसाई मित्र जहन्नुम चले गए तो सपा मुखिया को गोबर से दुर्गंध आने लगी

सीएम ने कहा कि निराश्रित गोवंश सपा ने दिए। ये गोमाता को कसाइयों के हवाले करते थे। हमने इनके मित्र कसाइयों को जहन्नुम की यात्रा पर भेज दिया। यही इनकी परेशानी है। अब सपा मुखिया को गोबर से दुर्गन्ध आने लगी है। यही है इनकी असलियत। हम एक गोवंश पालने पर डेढ़ हजार देते हैं। यानी कोई चार गोवंश पालता है तो उसे छह हजार मिलेगा। आम के आम गुठलियों के दाम, सेवा पुण्य भी और सरकार से अनुदान भी।

झुमके से जोड़ते थे, हमने नाथ कॉरिडोर से बरेली को दी पौराणिक पहचान

सीएम ने कहा कि पहले बरेली को झुमका से जोड़ा गया था। हमने बरेली को नाथनगरी के रूप से नाथ कॉरिडोर देकर पौराणिक पहचान दिलाने का काम किया। बरेली विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर का नया मॉडल दे रहा है। विकास के नए मॉडल के रूप में बरेली को आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां निवेश आ रहे हैं। इंडस्ट्री लग रही है। बरेली दंगा सिटी नहीं, अब स्मार्ट सिटी की पहचान बना चुकी है।

जिले को 933 करोड़ का दिया तोहफा, यूपी को मिलीं 2554 नई एम्बुलेंस

सीएम ने बरेली में 933 करोड़ की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही पूरे प्रदेश के लिए 2,554 नई एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ किया। सीएम ने ‘स्कूल चलो अभियान’ एवं ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एम्बुलेंस बढ़ने से और कम होगा रिस्पांस टाइम

वर्ष 2017 के पहले 108 एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम 17 से 19 मिनट हुआ करता था, आज यही कम होकर 7 मिनट के आसपास आया है। इसको और भी कम करने के लिए 2,500 से अधिक एम्बुलेंस आज एक साथ पूर प्रदेश भर के लिए रवाना की जा रही हैं।

हर बच्चे को साक्षर-सुयोग्य बनाएंगे

सरकार पीएमश्री योजना में डेढ़ हजार विद्यालयों का कायाकल्प कर रहे हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को 8वीं से लेकर 12वीं तक गरीब कन्याओं के लिए उत्तम शिक्षा का केंद्र बना रहे हैं। हम अपने प्रदेश की साक्षरता को बढ़ाएंगे। हर बच्चे को साक्षर बनाकर सुयोग्य बनाएंगे और प्रदेश व देश के निर्माण एवं विकास में उसकी ऊर्जा व प्रतिभा का लाभ लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button