
अशरफ अंसारी
इटावा, 31 मई 2025:
इटावा सफारी पार्क में रहने वाली शेरनी नीरजा के दो शावकों का पहला जन्मदिन जोश से मनाया गया। उनके बाड़े पर हैप्पी बर्थ डे लिखा गया और केक भी काटा गया। इस मौके पर पार्क के निदेशक और विशेषज्ञ मौजूद रहे। बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सभी लोग मास्क लगाए हुए थे।
विशेषज्ञों ने बताया कैसे हुई शावकों की देखभाल
जन्मदिन की खुशियां साझा करने के लिए सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल, उप निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह, बायोलॉजिस्ट, वन्यजीव चिकित्सक, कीपर अजय कुमार एवं आसिफ अली उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि शेरनी नीरजा द्वारा जन्म देने के बाद अपने शावकों को दूध न पिलाने से इनका पालन-पोषण विशेष वन्यजीव चिकित्सकों और जू कीपरों की देखरेख में ‘हैंड रियरिंग’ के माध्यम से किया गया। यह चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन टीम ने समर्पण और प्रेम से इस दायित्व को बखूबी निभाया।
विश्व तोता दिवस पर दी प्रजातियों की जानकारी
विश्व तोता दिवस पर पार्क में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के तोतों की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि पार्क में पैराकिट्स की तीन प्रमुख प्रजातियां रोजरिंग पैराकिट, प्लमहैडिड पैराकिट एवं एलेक्जेंड्रियन पैराकिट मौजूद हैं। इनकी अधिकतम उपस्थिति लॉयन पैसेज क्षेत्र के पास देखी जाती है, जो पक्षी प्रेमियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।