श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशिष्ट आराधना पर्व

"मार्गशीर्ष के पहले सोमवार" पर विशेष रुद्राभिषेक आयोजित किया गया।

भक्तों ने किया षोडशोपचार पूजन

शिवमहापुराण के अनुसार विशेष महत्व

मार्गशीर्ष मास के आर्द्रा नक्षत्र में मापति विश्वनाथ का पूजन करने से रुद्र आराधना का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

सनातन धर्म अनुयायियों के लिए शुभकामना