नयी दिल्ली, 12 सितंबर 2024
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आगामी दुर्गा पूजा के दौरान हिंदुओं द्वारा नमाज़ और अज़ान के समय पूजा अनुष्ठानों, भजन कीर्तन और मंत्रोच्चार पर रोक लगा दी है।
गृह मामलों के सलाहकार और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी के आदेशानुसार यह पाबंदी 9 अक्टूबर से 13 अक्तूबर के बीच दुर्गापूजा के दौरान कड़ाई से लागू करवाई जाएगी ।
आदेश में कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडालों की स्थापना करने वाली समितियों की ज़िम्मेदारी होगी कि वे अजान से 5 मिनट पहले सभी धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा पाठ को बंद करवा दें अन्यथा उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञातव्य है कि बांग्लादेश में शेख हसीना का सत्ता परिवर्तन के बाद से वहां हिंदुओं का बुरी तरह दमन किया गया। अशांति के दौर में सैकड़ो हिंदुओं के घर जलाए गए, तमाम मंदिर तोड़े गए और हिंदुओं को नौकरियां से निकाला गया।
इसी क्रम में इस तरह का आदेश बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के लिए बहुत बड़ी चोट है। बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू दुर्गा पूजा धूमधाम से और शांतिपूर्ण ढंग से मनाते आ रहे हैं उनका कहना है कि इस आदेश से इस बार उनकी दुर्गा पूजा पहले की तरह नहीं रहेगी। वहां के हिंदू हमेशा से शान्तिपूर्ण ढंग से अपना जीवन निर्वाह करते रहे हैं लेकिन बदली परिस्थितियों में इस तरह की आदेश बहुत ही दुखद हैं।