मेरठ, 28 अगस्त
अनमोल
यूपी की राजधानी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रेल यात्रा और सुगम होने जा रही है। मेरठ से लखनऊ के बीच 31 अगस्त से शुरू होने जा रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जिसका उद्घाटन संभवतः स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
अब तक मेरठ से लखनऊ के लिए केवल दो ट्रेनें थीं—राज्यरानी एक्सप्रेस, जो अक्सर देर से चलती या कैंसिल हो जाती थी, और नौचंदी एक्सप्रेस, जो मेरठ से प्रयागराज के लिए थी। वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को एक सीधा और तेज विकल्प मिलेगा, जो 7 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी जबकि राज्य रानी एक्सप्रेस भी 8 घंटे लेती है।
इस ट्रेन के संचालन के लिए राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने लंबे समय से प्रयास किए थे, जो अब सफल हो रहे हैं। 31 अगस्त से इस ट्रेन का संचालन शुरू होगा, और इसका अनुरक्षण भी मेरठ में ही किया जाएगा।
नौचंदी एक्सप्रेस की विरासत
1986 में मेरठ से लखनऊ के लिए नौचंदी एक्सप्रेस शुरू की गई थी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवईं ने किया था। यह ट्रेन सहारनपुर, लखनऊ, और प्रयागराज तक जाती है। 2012 में, मेरठवासियों को राज्यरानी एक्सप्रेस भी मिली। मई 2023 में देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के बाद, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग की, जो अब पूरी होने जा रही है।
संभावित शेड्यूल
वंदे भारत ट्रेन संभवतः मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और मुरादाबाद में 8:35 बजे पहुंचेगी, जहां 5 मिनट का स्टॉपेज होगा। बरेली में यह ट्रेन 9:56 बजे पहुंचेगी और लखनऊ दोपहर करीब 1:45 बजे पहुंचेगी। लखनऊ में एक घंटे रुकने के बाद यह ट्रेन 2:45 बजे मेरठ के लिए वापस रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन आलमनगर से 3:10 बजे चलेगी, बरेली में शाम 6:02 बजे पहुंचेगी, मुरादाबाद 7:32 बजे, और रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान ट्रेन कुल 459 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मुरादाबाद, बरेली और आलमनगर इसके प्रमुख स्टॉपेज होंगे।