अरिजीत के इस गाने ने मचाया धमाल

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

अरिजीत सिंह ने ‘आर कोबे’ गाने के माध्यम से न्याय मांगे है। आर कोबे का अर्थ है यह कब खत्म होगा। इस गाने को अरिजीत ने ही लिखा, गाया और कंपोज किया है। इसे उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। गाने को पिछले 24 घंटे में 3.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं। 3 मिनट के इस वीडियो में एक हाथ मुट्ठी बांधे दिखाया गया है जिसकी कलाई पर गाने का टाइटल लिखा है।

वीडियो के साथ सिंगर ने एक लंबा नोट भी लिखा है। एक्टर ने लिखा,”9 अगस्त 2024 को कोलकाता में हुई इस घटना ने देश को अंदर तक हिलाकर रख दिया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक युवा ट्रेनी डॉक्टर की दर्दनाक हत्या ने पूरे भारत में विरोध की आग भड़का दी है। यह गीत न्याय के लिए पुकार है, यह उन अनगिनत महिलाओं के लिए विलाप है जो चुपचाप पीड़ा सहती हैं और बदलाव की मांग है।”

उन्होंने आगे कहा कि ये सिर्फ एक गाना नहीं है, अब एक्शन लेने का समय आ गया है। यह याद दिलाता है कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। अरिजीत सिंह के इस गाने पर फैंस के रिएक्शन भी आने लगे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- अरिजीत सिंह उन कुछ सेलेब्रिटी में से एक हैं जो तब अपनी आवाज उठा रहे हैं जब पूरा बॉलीवुड चुप है। रिस्पेक्ट ब्रदर। एक अन्य ने कमेंट किया- सारे लोग ट्विटर पर ट्रेंड कर दो, इस गाने को सब तक पहुंचाओ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *