
खेल डेस्क, 24 सितंबर 2025:
एशिया कप टी 20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में आज बांग्लादेश से भिड़ेगी। पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है, लेकिन बांग्लादेश को हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है।
इतिहास भारत के पक्ष में है। अब तक खेले गए 17 टी-20 मुकाबलों में बांग्लादेश को सिर्फ एक जीत (2019) नसीब हुई है। बीते छह वर्षों से बांग्लादेश भारत के खिलाफ जीत का स्वाद नहीं चख सका है। इसके बावजूद, मैच का रोमांच और तनाव किसी फाइनल से कम नहीं होगा।
मैदान पर मुकाबले की असली जंग स्पिन विभाग में होगी। भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की तिकड़ी है, तो बांग्लादेश के पास रिशाद हुसैन और मेहंदी हसन जैसे घातक स्पिनर मौजूद हैं। वहीं, अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान अपने कटर्स और स्लोअर गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं।
भारतीय बल्लेबाजी कहीं ज्यादा मजबूत मानी जा रही है। ओपनर अभिषेक शर्मा 210 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार फॉर्म में हैं, जबकि शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक रेट को 158 तक पहुंचाकर फॉर्म का ऐलान कर दिया है। ऐसे में कागजों पर भारत का पलड़ा भारी है, लेकिन बांग्लादेशी टीम के अनपेक्षित प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।