भूपेश बघेल का प्रेस कॉन्फ्रेंस: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और भाजपा पर जमकर हमला

Isha Maravi
Isha Maravi

रायपुर, 30 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन, रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की खराब कानून-व्यवस्था और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, अमरजीत भगत, सत्यनारायण शर्मा और धनेंद्र साहू भी मौजूद थे।


बघेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। विधानसभा में विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव लाए जाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। आदिवासियों की गिरफ्तारी, मंत्रियों के परिजनों के वीडियो वायरल होना और रेत, शराब माफियाओं के बीच झगड़े ये सब राज्य की खराब स्थिति का प्रमाण हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता खुद ही आपस में लड़ रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी पीटा जा रहा है। बघेल ने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी भी गुंडों से डरते हैं और एसपी और थानेदार भी गुंडों से प्रभावित हैं।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बघेल ने भाजपा सरकार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना सरकार की तानाशाही का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है।
बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में माफिया राज स्थापित कर दिया है। रेत, शराब और कोयला माफियाओं का बोलबाला है। सरकार इन माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जनता के हितों की बजाय माफियाओं के हितों की रक्षा करने में लगी हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *