भुवन बाम बनाम जावेद जाफरी: ‘ताज़ा खबर S2’ का धांसू मुकाबला, 27 सितंबर से स्ट्रीमिंग

Isha Maravi
Isha Maravi

नयी दिल्ली, 19 सितंबर 2024
बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘ताज़ा खबर’ का दूसरा सीजन अब तैयार है, जिसमें दर्शक देखेंगे कि कैसे यूट्यूब से अभिनेता बने भुवन बाम और जाने-माने अभिनेता जावेद जाफरी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस सीजन का प्रीमियर 27 सितंबर 2024 से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

भुवन बाम इस सीरीज में फिर से वसंत गवड़े (वस्या) की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जावेद जाफरी ने इस बार एक शक्तिशाली खलनायक, यूसुफ अख्तर की भूमिका अदा की है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे वस्या की ज़िंदगी संकट में पड़ जाती है, और उसे अपनी किस्मत को बदलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। दर्शकों को इस बार एक जबरदस्त एक्शन और इमोशनल सफर का सामना करना पड़ेगा।

इस शो के निर्माता भुवन बाम और रोहित राज हैं, जबकि इसका निर्देशन हिमांक गौर ने किया है। इस सीजन में श्रीया पिलगांवकर, देवेन भोजानी, और शिल्पा शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे। भुवन बाम ने कहा कि “इस सीजन की शूटिंग काफी चुनौतीपूर्ण रही है और वस्या का किरदार इस बार खुद को नई चुनौतियों के बीच पाता है।” जावेद जाफरी ने अपने किरदार यूसुफ को लेकर कहा, “यह भूमिका मेरे पिछले सभी किरदारों से अलग और बेहद रोमांचक है।”।

दर्शकों के लिए यह सीजन एक भावनात्मक और रोमांचक अनुभव होने वाला है, जिसमें वस्या और यूसुफ का अंतिम मुकाबला मुख्य आकर्षण होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *