बालोदाबाजार-भाटापारा, छत्तीसगढ़, 13 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ के बालोदाबाजार-भाटापारा जिले में जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। मारे गए लोगों में 47 वर्षीय व्यक्ति, उसकी दो बहनें और 11 महीने का एक बच्चा शामिल है। यह घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चरचेद गांव में हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या का शक जादू-टोने के विवाद से जुड़ा हुआ है। आरोपियों में एक व्यक्ति और उसके दो बेटे शामिल हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में चैतराम कैवर्त्य (47), उसकी बहनें जमुना (28) और यशोदा (30) तथा जमुना का बेटा यश शामिल हैं। इनकी हत्या तेज हथियारों और हथौड़े से की गई है।
इस घटना के बाद पुलिस ने रामनाथ पटले और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपी और मृतक एक ही गांव के निवासी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटले की बेटी हाल ही में बीमार पड़ी थी और उसे शक था कि उसकी बीमारी का कारण चैतराम कैवर्त्य की मां द्वारा किया गया जादू-टोना है। घटना के समय चैतराम की मां घर पर मौजूद नहीं थी।
पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। इस निर्मम हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं। पुलिस द्वारा इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।
छत्तीसगढ़: जादू-टोने के शक में परिवार के 4 लोगों की हत्या
Leave a comment