Lucknow CityNational

CM योगी का बड़ा तोहफा : होमगार्ड्स को मिलेगा कैशलेस इलाज, पदक विजेताओं को किया सम्मानित

यूपी होमगार्ड्स के 63वें स्थापना दिवस पर आयोजित रैतिक परेड की मुख्यमंत्री ने ली सलामी, कहा- होमगार्ड्स ने अपनी मेहनत और निष्ठा से हर क्षेत्र में बनाई एक पहचान

लखनऊ, 6 दिसंबर 2025:

यूपी होमगार्ड्स के 63वें स्थापना दिवस पर शनिवार को राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।

0d546a0e-9e7a-463b-94ae-648503b8972e
cm-yogi-home-guards-cashless-treatment-announcement

समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति के विशिष्ट और सराहनीय सेवा पदक पाने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के होमगार्ड जवानों को जल्द ही आयुष्मान भारत मॉडल पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।

सीएम ने कहा कि होमगार्ड्स ने अपनी मेहनत और निष्ठा से हर क्षेत्र में एक पहचान बनाई है। चाहे महाकुंभ का आयोजन हो, चुनावों में ड्यूटी, यातायात व्यवस्था या फिर विभिन्न सरकारी विभागों में सहयोगी बल की भूमिका। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 45 हजार होमगार्ड्स की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। प्रयास है कि अधिकतर जवानों को उनके गृह जनपद में ही तैनात किया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि बीते तीन वर्षों में विभाग में व्यापक बदलाव आए हैं। अब प्रदेश के लगभग 90 हजार होमगार्ड्स को प्रतिदिन ड्यूटी मिल रही है जबकि पहले यह संख्या काफी कम रहती थी। उन्होंने हाल ही में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। बिकरू कांड में घायल हुए होमगार्ड जयराम कटियार को 6.75 लाख रुपये की सहायता दी गई।

स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने आगरा, फतेहपुर, फतेहगढ़, जौनपुर और हमीरपुर में बने नए जिला कार्यालयों और मुरादाबाद में बने प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। मुरादाबाद का यह केंद्र दिवंगत मंत्री चेतन चौहान को समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि हरदोई, प्रयागराज, झांसी, आगरा और कानपुर में निर्माणाधीन प्रशिक्षण केंद्र भी शीघ्र ही पूरे होंगे।

इस वर्ष की परेड विशेष रूप से आकर्षक रही। कुल 12 प्लाटून ने हिस्सा लिया। उनमें इंसास राइफल धारक तीन प्लाटून, चार पुरुष प्लाटून, तीन महिला प्लाटून, साथ ही यातायात और फायर फाइटिंग की एक-एक प्लाटून शामिल थीं। मैदान में बाइक पर थंडर बोल्ट दस्ता जब उतरा तो दर्शकों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रही थीं। 21 बाइकों पर 34 पुरुष और महिला राइडर्स के समन्वित स्टंट और फॉर्मेशन ने समारोह में रोमांच भर दिया। बैंड की प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम में एक गरिमामय लय बनाए रखी।

विभागीय मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि होमगार्ड्स के जवानों ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जवानों का ड्यूटी भत्ता और एरियर का भुगतान ऑनलाइन करके पारदर्शी बनाया गया है। पुलिस के साथ सहयोगी बल की भूमिका में जवानों का योगदान उल्लेखनीय है। पुलिस विभाग और डॉयल 112 के वाहनों में भी होमगार्ड्स के जवान चालक के रूप में सेवा दे रहे हैं। कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button