इटली, 23 अगस्त
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल ने 90 मिनट के अंदर 10 लाख सब्सक्राइबर, एक दिन के अंदर 1 करोड़ सब्सक्राइबर बनाकर नया इतिहास रच दिया.
इस समय 1.3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. एक ही दिन में चैनल को सिल्वर बटन, गोल्डन बटन फिर डायमंड बटन भी मिल गया. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के पहले “यूट्यूबर” हैं.
इटली जैसे देश के फुटबाल खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिर्फ इस कारण महान नहींं हैं कि वो फुटबाल के एक बेहतर खिलाडी है. बल्कि इन्सानियत के लिए जो इस शख्स ने किया वो तो भारत के अडानी, अंबानी तक नही कर सकते. उन्होंने अपने दो आलीशान होटल कोरोना वायरस के दौरान अस्पताल में परिवर्तित करा दिए ताकि जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज मिल सके ।