03 अक्टूबर , 2024: क्या स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से ब्रेन कैंसर होता है? हाल में आई एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. WHO ने बताया है कि उन्होंने किस आधार पर रिसर्च की और अंतिम परिणाम पर पहुंचे हैं. इस रिव्यू रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 1994 से 2022 तक किए गए तमाम रिसर्च को खंगाला गया है.
WHO ने अपनी रिपोर्ट में स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से ब्रेन कैंसर होने की अवधारणा को गलत माना है.. मोबाइल फोन्स को लेकर आप कई तरह की बातें सुनी होंगी. कई लोग दावा करते हैं कि इनके इस्तेमाल से ब्रेन कैंसर हो सकता है. इस मामले में अब तक कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं. WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से अब एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिव्यू रिपोर्ट में बताया गया है कि मोबाइल फोन से ब्रेन कैंसर नहीं होता है.