ट्रंप का दावा – ख़त्म होने वाला है इसराइल

Shubham Singh
Shubham Singh

देश – दुनिया, 6 सितंबर 2024

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि यदि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बनती हैं तो इजराइल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ट्रम्प ने गुरुवार को लास वेगास में रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प ने दावा किया कि कमला के राष्ट्रपति बनने के बाद वे इजराइल को भूल जाएंगी। इसके बाद आतंकी सेनाएं यहूदियों को उनके इलाके से निकालने के लिए जंग शुरू करेंगी।

ट्रम्प ने कहा कि यहूदियों को ये बात समझनी होगी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप सबको अपने लोगों ये बात समझाना होगा, क्योंकि वे ये सब नहीं जानते। उन्हें पता ही नहीं कि वे क्या करने जा रहे हैं।

ट्रम्प ने कहा कि यदि वे राष्ट्रपति बनते हैं तो गाजा जैसे हर आतंकी ठिकाने पर शरणार्थियों की एंट्री बंद कर देंगे। वे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले ‘हमास समर्थक’ गुंडों को जेल में ठूंस देंगे। यहूदी विरोधी प्रचार करने वाले संस्थानों और यूनिवर्सिटिज को मिलने वाली फंडिंग पर रोक लगा देंगे और उनकी मान्यता रद्द कर देंगे।

ट्रम्प ने कहा, ‘पता नहीं कोई उनका (डेमोक्रेटिक पार्टी) समर्थन कैसे कर सकता है। अगर आप यहूदी हैं और उनका समर्थन करते हैं तो आपको अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए। वे आपके साथ बहुत बुरे रहे हैं।’

ट्रम्प ने कहा, ‘मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि हमें 2016 में 25% वोट मिले, 2020 में 26% वोट मिले, जबकि मैंने इजराइल के लिए किसी भी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति से ज्यादा काम किया है।’ ट्रम्प ने उम्मीद जताई कि इस बार वह 50% यहूदी वोट पाने में सफल होंगे।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि यहूदियों के 50% लोग कौन हैं जो उन्हें वोट दे रहे हैं। वे इजराइल से नफरत करते हैं। यहूदियों को पसंद नहीं करते। फिर भी उन्हें वोट कैसे दे रहे हैं। उन्होंने दावा कि जब वे राष्ट्रपति थे तब यहूदी खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करते थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *