वॉशिंगटन डीसी , 18 सितंबर 2024
अमेरिका के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने जरूरी है, ये अब पूरी दुनिया जान गई है। शायद यही वजह है कि पीएम मोदी से अब अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने ऐलान किया है कि वो अगले हफ्ते पीएम मोदी की न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने मिशिगन में प्रचार के दौरान यह घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी बेहद शानदार व्यक्तित्व वाले नेता हैं।
ट्रम्प ने कहा कि अगले हफ्ते वो PM मोदी से मिलेंगे हालांकि ये बैठक कब होगी इसके बारे में उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। यहां वे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।
बता दें कि ये चौथा क्वाड लीडर्स समिट होगा। ये विलमिंगटन, डेलावेयर में आयोजित किया जाएगा, जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे। वो रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पीएम मोदी AI, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और जैव प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी अमेरिकी कंपनियों के CEO के साथ भी बातचीत करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में हुई थी, जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए थे। डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप का एक ग्रांड वेलकम सेरेमनी रखी गई थी।