National

‘खुद कनाडा भाग गया और फिर मजाक बना रहा, उसे कोर्ट की पावर…’, समय रैना का जिक्र कर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (नई दिल्ली), 3मार्च 2025:

इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़े वल्गर कॉमेडी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और आशीष चंचलानी की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए समय रैना का जिक्र किया. कोर्ट ने कहा कि विवाद से जुड़े चार लोगों में से एक कनाडा भाग गया. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये यंग जेनेरेशन खुद को बहुत ओवरस्मार्ट समझती है.

जस्टिस सूर्यकांत ने समय रैना का जिक्र करते हुए कहा कि खुद कनाडा भाग गया और वहां जाकर मामले पर बात भी कर रहा है. ये यंग जेनरेशन खुद को ज्यादा ओवरस्मार्ट बनती है. उन्होंने कहा कि शायद वह उन क्षेत्राधिकारों को नहीं जानते हैं, जो कोर्ट को प्राप्त हैं. जज की बात पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सहमति जताते हुए कहा, ‘हां, खुद विदेश भाग गया और फिर कार्यवाही का मजाक बना रहा है.’ 

कोर्ट ने रणवीर इलाहबादिया को अपना शो प्रसारित करने की अनुमति दे दी है और उन्हें हिदायत दी कि वह शो में कोर्ट में विचाराधीन मामलों में टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्हें यह हिदायत देते हुए ही जस्टिस सूर्यकांत ने समय रैना का जिक्र किया और कहा कि मामले से जुड़े एक आरोपी ने विदेश में आयोजित एक शो के दौरान कोर्ट की प्रोसीडिंग्स पर  टिप्पणी की.

vजस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही है. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आजकल के युवा खुद को ज्यादा ओवरस्मार्ट समझते हैं और इनको लगता है कि इन्हें सब पता है, लेकिन हम भी इनको हैंडल करना जानते हैं. इस पर इलाहबादिया के वकील ने कहा कि ये टिप्पणी करने वाले शख्स से उनके मुवक्किल का कोई संबंध नहीं है.

समय रैना इस वक्त कनाडा में हैं और वहां उन्होंने अपने शो ‘समय रैना अनफिल्टर्ड टूर’ में वल्गर कॉमेडी विवाद और रणवीर इलाहबादिया मामले को लेकर चल रही कोर्ट प्रोसीडिंग्स का जिक्र किया था. समय रैना के एक फैन शुभम दत्ता ने फेसबुक पर पोस्ट करके शो के दौरान अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था और समय रैना की काफी तारीफ भी की थी. हालांकि, उन्होंने बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक कई लोग इसे शेयर कर चुके थे.

कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में शो के दौरान समय रैना के कमेंट्स को शेयर किया गया. इनके अनुसार समय रैना ने कहा था, ‘इस शो पर बहुत मौके आएंगे, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं, पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना.’ रणवीर इलाहबादिया को बीयर बाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है. समय रैना ने यह भी कहा था, ‘शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों मैं समय हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button