नई दिल्ली, 31 दिसम्बर 2024
नववर्ष के जश्न को लेकर लेकसिटी सैलानियों से गुलजार हो गई है. नए साल का जश्र मनाने आए पर्यटकों की भीड़ से शहर में कई बार जाम जैसी स्थितियां भी देखने को मिल रही हैं .. देसी-विदेशी पर्यटक इस बार झीलों की नगरी की खूबसूरती को निहारने के लिए बड़ी तादाद में पहुंचे है. शहर के तमाम छोटे-बड़े होटल और धर्मशालाएं आगामी 20 जनवरी तक हाउस फूल हो चुके हैं. खास बात ये है कि इस बार राजस्थान घूमने आने वाले लोगों के लिए लेकसिटी पहली पसंद बन चुकी है.एक साथ पर्यटकों के बढऩे से शहर की यातायात व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ रहा है।
अगर आप भी उदयपुर में नए वर्ष के जश्न को मनाने उदयपुर आ रहे है तो इन बातों का रखे विशेष ध्यान।
उदयपुर के अंदरूनी सिटी में घूमने जा रहे हैं तो विशेष ध्यान रखे,छोटे ऑटो में बैठकर ही शहर में घूमने निकले,अन्यथा आप भी जाम में फंस सकते हैं..
उदयपुर शहर के झीलों के आस पास की होटलें भी लगभग बुक हैं और वहां आस पास होटले मिलना भी मुश्किल हो सकता है ऐसे में अब शहर से बाहर कुछ दूरी पर हाइवे के नजदीकी होटलें बुक करेंगे तो उचित दाम पर होटल भी मिल जाएगी और जाम से भी निजात मिल पाएगा..
उदयपुर शहर में घूमने जा रहे हैं तो फतहसागर,पिछोला,सहेलियों की बाड़ी,सिटी पैलेस,सज्जन गढ़ मानसून पैलेस,गणगौर घाट,अमराई घाट सहित ऐसे कई स्थान हैं जहां पर घूमना नहीं भूले..
नव वर्ष पर पहली सुबह प्रभु दर्शन करना चाहते हैं तो उदयपुर शहर में प्रमुख जगदीश मंदिर,नीमच माता, करणी माता,एकलिंगनाथ महादेव के दर्शन भी कर सकते हैं।
अगर आप घूमने फिरने के शौकीन है तो आपको समय का सबसे पहले ध्यान रखना होगा. अपनी यात्रा में सुबह जल्दी घूमना बेहतर रहेगा और समय की भी बचत होगी.. सारी चीज अच्छी क्वालिटी की मिलेगी और उचित दर पर भी मिल पाएगी।
आप जहां उदयपुर में रुके वहां एक ऑटो कर लेवे अगर आप टुकड़ा टुकड़ों में ऑटो लेंगे तो किराया भी महंगा होगा और अंदरूनी शहर में जाने में भी समय ज्यादा लगेगा।