लखनऊ, 30 अगस्त
आंचल अवस्थी
-टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनि ने पेरिस में भी गोल्ड अपने नाम किया
-मोना अग्रवाल ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज
पेरिस ओलंपिक के बाद अब पेरिस पैरालंपिक भी शुरू हो चुके हैं और पहले ही दिन दो मेडल भी आ गए जिनमें से एक गोल्ड है।
2021 में हुए टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में भी पहले ही दिन गोल्ड के साथ मेडल टैली में भारत का खाता खोल दिया है। उन्होंने वीमेंस 19 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
उन्होंने 249.7 स्कोर किया और खुद का ही रिकॉर्ड तोड़कर नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बना दिया।
इसके अलावा भारत की मोना अग्रवाल ने शूटिंग में 228.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
बिना आर्म के आर्चरी करने वाली तीरंदाज शीतल देवी ने वीमेंस कंपाउंड Indivudal इवेंट के रैंकिंग राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया।
उधर भारत के मेंस पैरा बैडमिंटन स्टार सुकांत कदम और सुहास यतिराज ने भी अपने शुरुआती मेंस सिंगल SL3 मैचों में शानदार जीत दर्ज की।