देश दुनिया , 24 सितंबर 2024
लेबनान बीते दो दिनों में इजराइल के हवाई हमले से भयंकर तबाही मची है. सोमवार सुबह से हुए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 558 पहुंच गई है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में 50 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास आबियाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमले में 1835 लोग घायल भी हुए हैं. अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
बीते दो दिनों में इजराइल ने लेबनान पर बहुत बड़ा हमला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2026 में इजराइल-हिज्बुल्ला युद्ध के बाद यह लेबनान पर इजराइल का सबसे भीषण हमला है. बता दें, हमले से पहले इजराइल की सेना आईडीएफ ने दक्षिणी एवं पूर्वी लेबनान के निवासियों को जगह खाली करने की चेतावनी दी थी. वहीं इजराइल के हमलों को देखते हुए दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में 25 सितंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. आम लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है. IDF का दावा है कि हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान में घरों में मिसाइलें छुपाकर रखता है. इन्ही मिसाइलों को वे इजराइल के खिलाफ इस्तेमाल करता है.
इजराइल के दो दिनों के अंदर हुए हमले में मरने वालों की संख्या 2020 में बेरूत के विनाशकारी बंदरगाह विस्फोट से भी ज्यादा है. साल 2020 में एक गोदाम में रखे सैकड़ों टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया था. इस घटना में कम से कम 218 लोग मारे गए थे और 6000 से अधिक लोग घायल हुए थे. इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने सोमवार को हिज्बुल्ला के 1300 ठिकानों पर हमले किए. हमले में क्रूज मिसाइल, लंबी और छोटी दूरी के रॉकेट और हमलावर ड्रोन नष्ट हो गए.