29 अगस्त 2024
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के एकलव्य आवासीय विद्यालय में सामूहिक रूप से भोजन करने के बाद 30 से अधिक बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गई। बताया जा रहा है कि ये बच्चे स्कूल के वार्षिक खेल दिवस के मौके पर परोसे गए भोजन के सेवन करने के बाद बीमार हुए हैं। कुछ छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाकी का इलाज स्कूल में ही किया जा रहा है।
स्कूल प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भोजन में क्या मिलावट हुई थी जिसकी वजह से बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई। स्कूल प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कुछ भी कहना संभव होगा।
बता दें कि स्कूलों में सामूहिक रूप से परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं। कई बार दूषित भोजन या फिर खराब तेल के इस्तेमाल से बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में जरूरत है कि स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्कूल प्रशासन को समय-समय पर मेस की जांच करानी चाहिए और भोजन बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता का भी ध्यान रखना चाहिए।