1 सितंबर 2024, 11:30 AM
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा: के जांजगीर-चांपा जिले के बोंगापार इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता पंचराम यादव ने कर्ज के तनाव के चलते जहर खा लिया था। इसके बाद सभी की हालत बिगड़ने पर उन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, पंचराम यादव ठेकेदारी का कार्य करते थे और साथ ही अपने बेटों के साथ फेब्रिकेशन का बिजनेस भी चला रहे थे। शनिवार देर रात इलाज के दौरान उनके बेटे नीरज यादव की मौत हो गई थी। इसके बाद, इलाज के दौरान पंचराम यादव, उनकी पत्नी और छोटे बेटे ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।