न्यूजीलैंड की सांसद में महिला सांसद का अलग अंदाज, डांस कर फाड़ी बिल की कॉपी, विरोध से फिर चर्चा में

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

नई दिल्ली, 16 नबंवर 2024

दुनिया भर में राजनीतिक पार्टियों में विरोध के लिए राजनेता अलग-अलग अंदाज कभी-कभी अपना लेते हैं। ऐसे ही अंदार अक्सर चर्चा के केंद्र में आ जाते है ठीक उसी प्रकार से कुछ ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड की संसद में देखने को मिला। यहां जो कुछ हुआ वह वाकई हैरान करने वाला है। यहां की सबसे युवा सांसद हाना रावाहिती एक बार फिर से चर्चा में हैं। अपने भाषण के दौरान हाका परफॉर्म करने वाली हाना ने इस बार ट्रेडिशनल माओरी हाका डांस परफॉर्म किया। इतना ही नहीं, संसद सत्र के दौरान उन्होंने एक बिल की कॉपी भी फाड़ दी। संधि सिद्धांत विधेयक पर वोट के दौरान 22 वर्षीय सांसद ने जैसे ही डांस करना शुरू किया, अन्य सांसदों ने भी उन्हें ज्वॉइन कर लिया। इसके बाद स्पीकर गेरी ब्राउनली ने सदन को कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिया। हाना-राविती माईपी-क्लार्क हाउराकी-वाइकाटो सीट पर ते पति माओरी का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने अक्तूबर में नानाया महुता की जगह ली थी। हाना का लक्ष्य युवा मतदाताओं के जीवन पर राजनीतिक निर्णयों के प्रभाव को दिखाकर उन्हें फिर से शामिल करना है। वह माओरी अधिकारों और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए देशी ज्ञान का उपयोग करने का समर्थन करती हैं। अपने दादा ताइतिमु माईपी, जो नगा तमातोआ के सदस्य हैं और माओरी भाषा कार्यकर्ता हाना ते हेमारा के साथ उनकी पोती के रिश्ते से प्रेरित हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *