Uttar Pradesh

धर्म नगरी में शर्मसार हुई ममता ! टॉयलेट के कमोड में लावारिस हालात में मिली नवजात

वाराणसी। एक कलयुगी मां ने ममता को शर्मसार करने का घिनौना काम किया है। वाराणसी के कैंटोनमेंट क्षेत्र में एक नवजात कॉलोनी के बाहर टॉयलेट कमोड में मिली। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो उसे देखकर दंग रह गए। नवजात एक कंबल से लिपटी हुई थी, उसने कोई कपड़े भी नहीं पहने थे। हालांकि उनका जन्म कुछ दिन पहले का लग रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसे बाद चाइल्ड लाइन को बुलाया गया। पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच और प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत ठीक बताई गई है।

जिसने नवजात को इस हालत में छोड़ा उसका पता नहीं चल सका। जिस घर में नवजात मिली उस घर में रहने वाले लोगों को इस बारे में कुछ पता नहीं था। फिलहाल पुलिस लावारिस मिली बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। कैंट थाना प्रभारी ने बताया घर के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है। ताकि पता चले आखिर नवजात को लावारिस हालात में किसने फेंका। इलाके के लोगों में चर्चा ये भी है कि यह किसी कुंवारी मां का नवजात है। प्रसव के बाद नवजात को यहां लाकर छोड़ा गया है। लोक लाज एवं सामाजिक ताने-बाने के कारण इस नवजात को यहां लाकर छोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button