पाकिस्तान अक्टूबर में होने जा रही SCO की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत को न्यौता देगा। यह बात पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कही है।
इस साल पाकिस्तान अक्टूबर में शंघाई सहयोग संगठन की मेजबानी करने जा रहा है। वह इस समय सम्मेलन की तैयारियों में जुटा हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक निजी चैनल पर यह बयान उन अटकलों के बीच दिया, जिसमें यह कहा गया था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी SCO बैठक में शामिल नहीं होंगे।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान SCO शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री को आमंत्रित करेगा। इस पर आसिफ ने कहा, हां, निश्चित रूप से इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। आसिफ ने यह भी कहा कि भारत ने जुलाई, 2023 में क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते समय तत्कालीन विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को आमंत्रित किया था।