देश दुनिया , 22 सितंबर 2024
रूस के एक और शस्त्रागार को भारी नुकसान हुआ है। यह शस्त्रागार रूस में सीमा से काफी अंदर स्थित है। शस्त्रागार में लगी आग से गोला-बारूद, मिसाइल और अन्य हथियारों में विस्फोट से बचाव के लिए नजदीक से गुजर रहे राजमार्ग पर 100 किलोमीटर लंबाई में आवागमन रोक दिया गया है।
यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार-शनिवार की रात क्रीमिया और रूस पर हमले के लिए 100 से ज्यादा ड्रोन छोड़े थे। इनमें से ज्यादातर को रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने आकाश में नष्ट कर दिया लेकिन कुछ दर्जन ने बच गए। इन्हीं में से कुछ ड्रोन ने रूसी शस्त्रागार को निशाना बनाया।
यूक्रेन की मदद के लिए यूरोपियन यूनियन (EU) ने एक बार फिर हाथ बढ़ाया है. EU चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन आज कीव दौरे पर हैं. वह यहां यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगी. उन्होंने यूक्रेन को 180 मिलियन डॉलर (करीब 1503 करोड़ रुपये) का ताजा एनर्जी फंड मुहैया कराने का भी वादा किया है.
यूरोपीय संघ का अनुमान है कि उसने फरवरी 2022 के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को कम से कम 2.24 बिलियन डॉलर (187 अरब रुपये) की ऊर्जा सहायता दी है. वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वह शुक्रवार को ऊर्जा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कीव में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मिलेंगी.