रियल एस्टेट में रिकॉर्ड वृद्धि: बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी के दाम आसमान पर

thehohalla
thehohalla

नई दिल्ली, 27 अगस्त

देश के विभिन्न शहरों में प्रॉपर्टी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें बेंगलुरु का बगलुरु क्षेत्र सबसे आगे है। साल 2019 के अंत से 2024 की पहली छमाही तक बगलुरु में आवासीय संपत्तियों की कीमतों में 90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार, बगलुरु में औसत आवासीय कीमतें 2019 में 4300 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 8151 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं।

रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के कोकापेट में भी 89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्रॉपर्टी की कीमतें 4750 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 9000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गई हैं, जिससे यह लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। वहीं, बेंगलुरु का व्हाइटफील्ड क्षेत्र 2019 में 4765 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 में 8600 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया, जो इसे इस सूची में तीसरा स्थान देता है।

दिल्ली-एनसीआर में द्वारका एक्सप्रेसवे भी इस सूची में चौथे स्थान पर है, जहां कीमतों में 79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यहां औसत कीमतें 2019 में 5359 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2024 की पहली छमाही में 9600 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं।

बीसीडी ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंगद बेदी का कहना है कि उत्तरी बेंगलुरु, व्हाइटफील्ड और सरजापुर रोड में आवासीय रियल एस्टेट में पर्याप्त मूल्यवृद्धि का मुख्य कारण इन क्षेत्रों में तेजी से हो रहा बुनियादी ढांचे का विकास है। वहीं, क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने बताया कि गुरुग्राम में, विशेष रूप से द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास, प्रॉपर्टी की कीमतों में वृद्धि का श्रेय वहां तेजी से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास को जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *