रुस की घटती आबादी से परेशान पुतिन ने युवाओं से सेक्स करने की अपील की ।

thehohalla
thehohalla

घट रहा है रुस का प्रजनन दर, फ़िलहाल प्रति महिला 1.5 है प्रजनन दर
पुतिन ने जनता से इसे बढ़ाने की अपील की है
रुस में प्रति महिलाओं का प्रजनन दर कम से कम 2.1 चाहते हैं रुस के राष्ट्रपति पुतिन

रूस में घटती आबादी को लेकर व्लादिमीर पुतिन काफी चिंतित हैं. अब इस परेशानी से निपटने के लिए रूसी राष्ट्रपति ने नई तरकीब सोची है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने रूस के नागरिकों को लंच और कॉफी ब्रेक के दौरान सेक्स करने की सलाह दे डाली है. पुतिन का यह निर्देश ऐसे समय आया है, जब रूस में प्रजनन दर घटकर प्रति महिला 1.5 हो गई है. रूस के लिए यह चिंता की बात इसलिए भी है, क्योंकि किसी देश की जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए भी वहां महिलाओं की प्रजनन दर कम से कम 2.1 होनी चाहिए.

वहीं, रूस के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. येवगेनी शेस्टोपालोव ने इस बात पर जोर दिया है कि बच्चे पैदा करने में काम (Work) बाधा नहीं बनना चाहिए. उन्होंने रूस के लोगों को परिवार बढ़ाने के लिए लंच और कॉफी ब्रेक का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि काम में ज्यादा व्यस्त होना सेक्स ना करने का कोई वैध कारण नहीं है. यह एक बेकार बहाना है. आप ब्रेक के बीच सेक्स कर सकते हैं. क्योंकि जीवन बहुत तेजी से बीतता है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *