नई दिल्ली , 8 सितंबर 2024
Ajit Doval Russia Visit रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए दुनिया के तमाम देश भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। पीएम मोदी खुद भी इसको लेकर कई बार अपना नजरिया साफ कर चुके हैं और शांतिपूर्ण समाधान की पैरवी कर चुके हैं।
इस बीच खबर सामने आई है कि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान पर बातचीत के लिए रूस जाएंगे।
टीवी चैनल सीएनएन न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत डोभाल रूस में पीएम मोदी के शांति दूत बनकर जाने वाले हैं। वो दोनों देशों में युद्ध की समाप्ति की पैरवी करेंगे। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने यूक्रेन दौरे पर भी युद्ध को रोकने की बात कही थी।
मोदी के यूक्रेन दौरे के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी कहा था कि उनको भारतीय पीएम से ही उम्मीद है कि वो युद्ध को रुकवा सकते हैं। दूसरी ओर बीते दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी फिर माना कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत यूक्रेन युद्ध पर वार्ता कर शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकता है।