देश – दुनिया , 15 सितंबर 2024
रूस और यूक्रेन के बीच शनिवार को दूसरे दिन भी कैदियों की अदलाबदली हुई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मध्यस्थता में हुई इस अदलाबदली में दो दिनों में कुल 206 लोग रिहा हुए हैं। इस प्रक्रिया में 103 लोग यूक्रेन के रिहा हुए हैं जबकि 103 ही लोग रूस के रिहा हुए हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया है कि रिहा हुए यूक्रेनी नागरिकों में 82 सैनिक हैं जबकि 21 अन्य विभागों के अधिकारी और सामान्य नागरिक हैं।
जबकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रिहा हुए 103 लोग सैन्यकर्मी हैं जिन्हें अगस्त में कुर्स्क क्षेत्र में अचानक हमला करके यूक्रेनी सेना ने बंदी बना लिया था।