देश दुनिया, 21 सितंबर 2024
यूक्रेन ने मंगलवार रात किए ड्रोन हमले में इसकी सीमा से 500 किलोमीटर दूर ट्वेर प्रांत स्थित टोरोपेट्स रूसी सैन्य भंडार को निशाना बनाया। यह हमला इतना भीषण था कि वहां रखीं मिसाइलें-गोले फटने लगे और भूकंप जैसा महसूस किया गया।
नासा सैटेलाइट ने 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में गर्मी के बड़े स्रोत पकड़े, जबकि भूकंप निगरानी स्टेशनों के सेंसर ने क्षेत्र में एक छोटे भूकंप जैसा झटका रिकॉर्ड किया। हमले के बाद स्थानीय लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
यह युद्ध लगभग 3 वर्षों से चल रहा है । इसमें कभी रूस तो कभी यूक्रेन बढ़त बनाते दिखते हैं । इसे रोकने की भी कोशिश लगातार की जा रही है ।