प्रमोद पासी
उन्नाव, 7 दिसंबर 2025:
उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र स्थित श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल स्टडीज में उस समय तनाव फैल गया जब एक छात्रा ने मेडिकल सुपरीटेंडेंट (एमएस) पर बैड टच का गंभीर आरोप लगाया। घटना की जानकारी सामने आते ही विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। विरोध में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एकजुट होकर धरने पर बैठ गए और आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे।
धरने के दौरान स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब माफी मांगने पहुंचे मेडिकल सुपरीटेंडेंट को देखकर छात्र उग्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम से छात्रों की तीखी बहस भी हुई।
पीड़ित छात्रा के अनुसार, घटना 17 नवंबर को हुई थी। उसने बताया कि मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने उसे चिकित्सा कक्ष में जांच के नाम पर बुलाया और कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ। छात्रा का कहना है कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रही। छात्रा ने हिम्मत जुटाकर विद्यालय की प्रिंसिपल को शिकायत दी, लेकिन उसके अनुसार प्रिंसिपल ने न तो कार्रवाई की और न ही इसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया। इससे छात्रा और उसके परिवार में गहरी नाराजगी रही।
प्रिंसिपल द्वारा कार्रवाई न किए जाने के विरोध में छात्र-छात्राएं परिसर में धरने पर बैठ गए। हाथों में पोस्टर-बैनर लिए छात्रों ने आरोपी मेडिकल सुपरीटेंडेंट को तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। छात्राओं ने कहा जब कॉलेज जैसे सुरक्षित स्थान पर ऐसे कृत्य हों और शिकायत पर सुनवाई न हो, तो छात्राओं का मनोबल टूटता है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित छात्रा से पूरी घटना की जानकारी ली और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। अधिकारियों के अनुसार, छात्रा और उसके परिवार का बयान दर्ज किया जाएगा तथा आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में कॉलेज प्रशासन भी कठघरे में है। छात्रों का कहना है कि यदि पहली शिकायत पर ही कार्रवाई हो जाती तो स्थिति नहीं बिगड़ती। वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि मामला संवेदनशील है और इसे प्रबंधन समिति के संज्ञान में भेजा गया था। छात्र-छात्राएं इसे झूठा बचाव बता रहे हैं। फिलहाल विद्यालय में तनाव बरकरार है। बड़ी संख्या में अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं। सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने छात्रों से शांत रहने की अपील की है और जांच जारी है।






