
झांसी,14 जनवरी 2025
झांसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। प्रयागराज से झांसी आई रिंग रेल एक्सप्रेस को रात करीब पौने आठ बजे यार्ड में साफ सफाई के लिए भेजा गया था, लेकिन यात्रियों को यह लगा कि ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है। इसके कारण वे ट्रेन में चढ़ने के लिए आपस में भिड़ गए, जिसके चलते एक महिला और एक पुरुष यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए। कई अन्य यात्री प्लेटफार्म पर भी गिर पड़े, जिससे हड़कंप मच गया।
हालांकि, रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस भगदड़ में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है और स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया। महाकुंभ के चलते यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेनों और बसों में देखी जा रही है, जिससे यात्रा में परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है और यह 26 फरवरी तक जारी रहेगा।