अयोध्या, 2 फरवरी 2025:
उपचुनाव में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट जीतने के लिए लगातार सक्रिय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सपा पर सनातन धर्म विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी लगातार महाकुंभ 2025 का विरोध कर रही है।
अयोध्या के विकास से समाजवादी पार्टी को पीड़ा
मिल्कीपुर के रामगंज में सर्वोदय इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यवसाय और विकास अयोध्या का हो रहा है, प्रयास हमारे जनप्रतिनिधियों का था, पैसा केंद्र और राज्य सरकार का था लेकिन पीड़ा समाजवादी पार्टी को हो रही है।
सपा को ‘गाजी’ और ‘पाजी’ प्यारे
उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दो महीनों में किए गए अपने ट्वीट्स में सिर्फ महाकुंभ 2025 के खिलाफ टिप्पणियां की हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी को ‘गाजी’ और ‘पाजी’ प्यारे हैं। वे भारत विरोधी तत्वों और माफिया को गले लगाते हैं।

चुनाव में राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद की लड़ाई
मुख्यमंत्री ने इस चुनाव को “राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद” की लड़ाई बताते हुए कहा कि समाजवादियों का नारा… ‘खाली प्लॉट हमारा है।’ वे श्री अयोध्या धाम में कारसेवकों का रक्त बहाते थे और हमने दीपोत्सव की यात्रा प्रारंभ की।
अयोध्या के सम्मान के लिए भाजपा सरकार आवश्यक
योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की सरकार को श्री अयोध्या धाम के विकास और सम्मान के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में भारत और सनातन धर्म का गौरव बढ़ रहा है। उन्होंने मिल्कीपुर की जनता को अपार समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।