अनमोल शर्मा
मेरठ, 13 फरवरी 2025:
मेरठ के हस्तिनापुर स्थित प्रसिद्ध कैलाश पर्वत जैन मंदिर से दो बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गईं। बताते हैं कि चोरों ने मंदिर का जंगला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और भगवान श्री आदिनाथ तथा भगवान श्री शांतिनाथ की मूर्तियां उठा ले गए। इन मूर्तियों की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर प्रबंध समिति ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद हस्तिनापुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हस्तिनापुर स्थित कैलाश पर्वत जैन मंदिर जैन समाज का एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। स्थानीय जैन समाज ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
