जम्मू-कश्मीर , 05 मार्च 2025 :
Baramulla Grenade Attack: बारामूला में बीती रात आतंकियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया और फरार हो गए. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
Jammu-Kashmir Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. यह हमला मंगलवार-बुधवार की रात ओल्ड टाउन पुलिस चौकी पर किया गया था, जिसकी वजह से लोगों के मन में डर हो गया. इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
इस ब्लास्ट की आवाज जैसे ही पुलिसकर्मियों ने सुनी, उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. तलाशी के बाद रात में करीब 10 बजकर 40 मिनट पर चारदीवारी के बाहर एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया, जिससे पुलिस को शक हुआ कि ये ग्रेनेड हमला था. ग्रेनेड पुलिस चौकी के अंदर ऐसी जगह पर ब्लास्ट हुआ, जहां कोई घायल नहीं हुआ.
बारामूला पुलिस ने कहा कि वो जनता की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि इलाके के लोगों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस को इसकी जानकारी दें.