लखनऊ, 5 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। नदवा कॉलेज रोड पर तेज रफ्तार एसयूवी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां सो रहे चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे के बाद चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार रात करीब एक बजे तेज गति से आ रही एसयूवी का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को रौंद दिया। इसके बाद एसयूवी एक खंभे से टकरा गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई।
ट्रॉमा सेंटर में घायलों की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही हसनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस उनकी पहचान का प्रयास कर रही है।