
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 8 मार्च 2025:
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में फोरलेन बाईपास पर शनिवार को हुए एक हादसे में दो चचेरे भाइयों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे बाइक से अपनी मौसी के घर जा रहे थे।
मृतकों की पहचान बेलीपार थाना क्षेत्र के चनऊ गांव निवासी अभिषेक और राजन के रूप में हुई है। दोनों पीपीगंज स्थित अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकले थे।

टक्कर के बाद मौके पर ही तोड़ा दम
पुलिस के अनुसार दोनों युवक बाइक से जैसे ही जमुआर के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर सुनकर परिजन गमगीन हो गए और अस्पताल में उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस कर रही अज्ञात वाहन की तलाश
पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।