लखनऊ, 11 मार्च 2025:
यूपी के संभल जिले में होली और जुमे की नमाज को लेकर सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद सियासी घमासान जारी है। इस मामले में अब बसपा प्रमुख मायावती ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
मायावती ने एक्स पर मंगलवार को लिखा कि रमजान और होली के संयोग को देखते हुए सभी राज्य सरकारों को आपसी भाईचारा बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना जरूरी है।
संभल के सर्कल ऑफिसर (सीओ) अनुज चौधरी का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि होली के दिन जुमे की नमाज होने के चलते मुसलमानों को घर से नहीं निकलना चाहिए। इस बयान के बाद सपा, कांग्रेस, सहित कई विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा।
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने यहां तक कहा कि सरकार बदलने पर अनुज चौधरी को जेल जाना पड़ेगा। हालांकि, सीएम योगी ने अनुज चौधरी का समर्थन किया है और उनके बयान को सही ठहराया है।
मायावती ने बिना अनुज चौधरी का नाम लिए सरकार को सलाह दी कि अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए और धार्मिक सौहार्द को बनाए रखना चाहिए।