
देहरादून, 25 मार्च 2025
उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्ध कुंभ की तैयारी शुरू कर दी हैं। इस संबंध में राज्य के
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ मेला के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसकी निरंतर समीक्षा करें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित अनुभव प्राप्त हो।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रबंधन के माध्यम से कुम्भ मेला 2027 को सुगम और सुरक्षित बनाएंगे और पुलिस बल पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने कुंभ मेले से संबंधित सभी शाखाओं से स्थलीय निरीक्षण कर अपनी-अपनी विस्तृत कार्ययोजनाएं तैयार करने का निर्देश दिए।
बैठक में वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नारायण सिंह नपलच्याल, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात, राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।