आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 6 अप्रैल 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में रविवार सुबह एक युवक ने मामा के बेटे की कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद वो फरार होता इससे पहले गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी इससे पहले भी कई अपराध कर चुका है और एक साल पहले ही जेल से छूट कर गांव आकर रहने लगा था।
रविवार की सुबह बाग में हुई वारदात, चेहरे पर किये ताबड़तोड़ वार
सुबह हत्या की ये वारदात धर्मदासपुर गांव की एक बाग में हुई। गांव में रहने वाला गुलफाम बाग में बैठा था इसी दौरान रजनू कुल्हाड़ी लेकर निकला। गुलफाम ने उसे कुल्हाड़ी लेकर जाते देख टोका। इसी बात पर रजनू बिगड़ गया और विवाद शुरू लर दिया। गुलफाम को जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि रजनू उस पर ही हमला करेगा इसलिए वो वहां बैठा रहा इधर गुस्से से तमतमाए रजनू ने कुल्हाड़ी से उसके चेहरे पर कई ताबड़तोड़ वार कर दिए। जख्मों से लहूलुहान गुलफाम वहीं गिर पड़ा।
पुलिस टीम पर भी पहले हमला कर चुका है आरोपी, एक साल पहले छूटा था जेल से

ये मंजर देख गांव वाले दौड़ पड़े और भाग रहे रजनू को धर दबोचा। उसकी पिटाई कर हाथ बांध दिए और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फॉरेसिंक टीम की मदद से सबूत जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में मातम का माहौल है। बताया गया कि गुस्सैल स्वभाव का रजनू इससे पहले कई अपराध कर चुका है। देवरिया जिले में उसने पुलिस की टीम पर भी हमला किया था। गांव में पुलिस तैनात है। मृतक के घर में उसकी पत्नी और एक साल का बच्चा है।