मयंक चावला
आगरा, 23 अप्रैल 2025:
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बुधवार को अपने परिवार के साथ आगरा पहुंचे और विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया। खेरिया हवाई अड्डे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
सीएम योगी ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जब ताजमहल पहुंचे तो उनके चेहरे पर ताज की भव्यता देख कर खास उत्साह और मुस्कान नजर आई। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्मृति स्वरूप कई तस्वीरें खिंचवाईं। वे ताजमहल परिसर में लगभग एक घंटे तक रहे।
उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां पिछले तीन दिनों से आगरा में डेरा डाले हुई थीं। फतेहाबाद रोड पर बच्चों ने भारत और अमेरिका के झंडे लहराकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण इस दौरान कोई सांस्कृतिक आयोजन नहीं किया गया।
यह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पहली भारत यात्रा है। उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इसी क्रम में सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर स्वयं मौजूद रहकर उनका सत्कार किया। ताजमहल का दीदार करने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला खेरिया हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया।