
कानपुर, 2 मई 2025:
यूपी के कानपुर जिले में पुलिस ने पब्लिक से रिश्तों को खाद पानी देने के लिए अनूठी पहल की। इसे ‘जन संवाद को नया आयाम’ का नाम देकर कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर व अन्य अफसरों ने चमनगंज व गुजैनी क्षेत्र में मैत्री क्रिकेट मैच खेले। गली में ही टॉस हुआ। टीमें आमने सामने आईं कमिश्नर ने अम्पायरिंग की बैट संभाला और बॉलर की भूमिका भी निभाई। पुलिस के आला अफसरों और अपने इलाके के थानेदारों के साथ मैच खेलकर स्थानीय युवा भी जोश में दिखे और अपनी खेल प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया।
बुजुर्ग युवा और बच्चे बने दर्शक, गूंजती रहीं तालियां
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार की पहल पर मैत्रीपूर्ण एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए थाना चमनगंज एवं थाना गुजैनी क्षेत्र में “गली क्रिकेट मैच” का आयोजन किया गया। ये खास आयोजन पुलिस कर्मियों व आम नागरिकों के बीच सहयोग व आपसी संवाद का साक्षी बना। इस दौरान दर्शकों के रूप में मोहल्ले के बुजुर्ग और युवा व बच्चे भी मौजूद रहे।
चमनगंज में कमिश्नर की कप्तानी में उतरी टीम
पहला मैच चमनगंज में हुआ। यहां पुलिस की सीपी 11 टीम में कमिश्नर अखिल कुमार की कप्तानी में डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी,डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी मंजय सिंह, चमनगंज एसएचओ, सिसामऊ एसओ आदि शामिल रहे। वहीं चमनगंज- 11 की टीम में स्थानीय युवाओं ने जोश से हिस्सा लिया। दोनों तरफ से चौके छक्के लगे, विकेट चटकाए गए। कड़ी टक्कर होने पर अफसरों ने युवाओं की खेल प्रतिभा को सराहा।
गुजैनी में एसीपी बने कैप्टन, पब्लिक 11 टीम के रोहित ने बनाये शानदार 30 रन
दूसरा मैच गुजैनी क्षेत्र में एसीपी 11 और पब्लिक 11 के बीच हुआ। पुलिस टीम में एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम के साथ एसओ गुजैनी व स्थानीय पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। गुजैनी क्षेत्र के बर्रा 8 डी ब्लॉक में हुए 10-10 ओवर के मैच में एसीपी ने 24 रनों की पारी खेली तो एसओ गुजैनी ने चार विकेट लिए। पब्लिक इलेवन की तरफ से राहुल कुमार ने 30 रन बनाए। यहां रोचक मुकाबला देख डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी महेश कुमार दोनों टीमों का हौसला बढ़ाते रहे।