
लखनऊ, 3 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित गंगा नगर में शनिवार शाम एक ब्रेड और अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री के मालिक अखिलेश और मजदूर अबरार की मौत हो गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची लपटों व घने धुएं ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के समय फैक्ट्री में करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे, जो किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि, अखिलेश और अबरार अंदर ही फंस गए। आग बुझने के बाद डेढ़-दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में SDRF और दमकलकर्मियों ने दोनों के शव बरामद किए।
फैक्ट्री एक तीन मंजिला इमारत में संचालित थी। आग ने तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। तीसरी मंजिल पर रखा एक केमिकल टैंक धमाके के साथ फट गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। इलाके की बिजली काट दी गई और SDRF ने टॉर्च की रोशनी में सर्च ऑपरेशन चलाया।
सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 10 गाड़ियाँ पहुंचीं, जिन्होंने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों रुपए का सामान और एक कार भी जलकर राख हो गई।
घटना के समय मवैया, आलमबाग निवासी अखिलेश किसी काम से फैक्ट्री में पहुंचे थे। उनके बेटे ने बताया कि हादसे के समय वह अंदर ही थे और आग में फंस गए। ADCP दक्षिणी अमित कुमावत और ACP कृष्णा नगर विकास पांडेय भी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला।आसपास के रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से कीमती सामान निकालने लगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कानपुर रोड स्थित हाइडिल चौराहे से अमौसी रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया।