अशरफ अंसारी
इटावा, 23 मई 2025:
यूपी के इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में तैनात डाक विभाग के कमर्चारियों ने अपने अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन किया। डाक सेवकों ने आरोप लगाया कि अफसर अनावश्यक बैठक करते हैं टारगेट थोपे जाते है फिर उनके पूरा न होने पर अपमानित किया जाता है। इन्हीं बैठकों की वजह से उनके दो साथी सड़क हादसे में दम तोड़ बैठे।
डाक सेवकों ने रखी मृत साथियों के परिवार को मुआवजा देने की मांग
भरथना स्थित पोस्ट आफिस में भारी संख्या में डाक सेवक शुक्रवार को एकजुट होकर पहुंच गए। उन्होंने अपने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कई गंभीर आरोप लगाए। डाक सेवक एंजलीना चौहान ने बताया कि अधिकारी जरूर से ज्यादा बैठक करते हैं और हम लोगों को ऐसे टारगेट दिए जाते हैं जिसको पूरा करना संभव नहीं है। बिना वजह बैठकें बुलाई जाती हैं। टारगेट पूरा न करने पर हमारे अधिकारी कर्मचारियों को हार माला पहनाते हैं और उनको अपमानित करने का काम करते हैं। इसको लेकर हम लोग ऊपर तक शिकायत करेंगे। जिन दो कर्मचारियों की मौत हुई है उनको मुआवजा दिया जाए।
अफसरों को बताया साथियों की मौत का जिम्मेदार
बता दें कि गुरुवार को बकेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो कार की टक्कर से स्कूटी सवार 24 साल के पोस्टमैन अतुल शाक्य और 22 साल के संगम गौतम की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आज डाक सेवक नाराज हो गए और डाकखाने का घेराव करते हुए अपने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। कर्मचारियों ने दोनों डाक सेवकों की मौत का जिम्मेदार अपने अधिकारियों को बताया।