हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 6 जून 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान और पीड़ितों की मदद में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी
मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठाए गए लोगो तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं गईं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर जानबूझकर किसी मामले को लंबित रखा गया तो जिम्मेदार अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि यदि किसी को प्रशासन का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, तो उसके कारणों का पता लगाया जाए और तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। खास तौर पर जमीन कब्जाने से जुड़ी शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
इलाज के लिए त्वरित आर्थिक सहायता का आश्वासन
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे थे। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अस्पतालों से जल्द से जल्द इस्टीमेट बनवाकर शासन को भेजा जाए ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
बच्चों को दिया आशीर्वाद और चॉकलेट
जनता दर्शन में कई महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर पहुंची थीं। मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को दुलार कर आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट भी भेंट की।
गोशाला में गोवंश को दुलारकर खिलाया गुड़
शुक्रवार सुबह पहले सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में शिवावतार गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। गोशाला में सीएम योगी ने चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया।
मार्शल आर्ट सीख रहे बच्चे पहुंचे, सीएम को दी जन्मदिन की बधाई
शुक्रवार सुबह ही गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने मार्शल आर्ट्स सीखने वाले नन्हे योद्धाओं का ग्रुप भी पहुंचा। इनमें बालिकाओं की संख्या अधिक रही। इन नन्हे योद्धाओं ने मुख्यमंत्री को ‘हैप्पी बर्थडे महाराज जी’ कहते हुए गुलाब का फूल भेंट किया। मुख्यमंत्री का जन्मदिन कल 5 जून को था। बच्चों से मिली शुभकामना पर सीएम मुस्कुराए और उन्हें आशीर्वाद के साथ चॉकलेट गिफ्ट किए। उन्होंने बच्चों से उनके प्रशिक्षण और पढ़ाई को लेकर बातचीत की चॉकलेट देकर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।