Uttar Pradesh

मामा के घर आईं थीं दो मासूम बहनें…खेलते-खेलते तालाब में गिरीं, मौत

सोनभद्र, 3 जुलाई 2025:

यूपी के सोनभद्र जिले में रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में मामा के घर आईं दो मासूम बहनें खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंची। यहां पैर फिसला और पानी मे गिर गईं। दोनों ने तालाब में ही दम तोड़ दिया।

करैलवा गांव में रहने वाले विजेंद्र धांगर की बेटियां 6 साल की प्रियंका व 7 वर्षीय अंशिका कुछ दिन पूर्व
करौंदिया में रहने वाले मामा के घर आईं थी। उनके साथ मां और छोटा भाई भी आया था। बुधवार की शाम हल्का उजाला था। इसी दौरान दोनों खेलते हुए तालाब के पास पहुंच गईं। बारिश के कारण वहां की मिट्टी फिसलन भरी हो गई थी। तालाब के आसपास कुछ लोग मौजूद भी थे।

इसी दौरान इनका पैर फिसला और तालाब में गिर गईं वहां मौजूद लोगों ने थोड़ी देर तक बच्चों की मौज मस्ती समझकर ध्यान नहीं दिया लेकिन बहनों का शोर जब हादसा महसूस हुआ तो लोग सतर्क हुए और उन्हें बचाने दौड़े। तब तक ये डूब गईं थी और काफी पानी गले के नीचे चला गया। इन्हें एक घण्टे की मेहनत के बाद निकाल तो लिया गया लेकिन दम घुटने से दोनों की मौत हो चुकी थी। पूरा कुनबा मासूम बहनों की मौत पर सदमे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button