रामपथ के छह सार्वजनिक शौचालयों का एक साल बाद लोकार्पण

thehohalla
thehohalla

गांधी जयंती पर अयोध्या के महापौर ने किया उद्घाटन, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

अयोध्या, 3 अक्टूबर 2024

रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से रामपथ पर बने छह सार्वजनिक शौचालयों का लोकार्पण एक साल के लंबे इंतजार के बाद गांधी जयंती के अवसर हो गया।

अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने लोकार्पण की प्रक्रिया पूरी की । इन शौचालयों का निर्माण रामपथ के विकास के साथ ही पूरा हो गया था, लेकिन पिछले एक साल से ताले लटके हुए थे, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

गौरतलब है कि रामपथ पर स्थित ये सार्वजनिक शौचालय डाकघर चौराहा अयोध्याधाम (एक), साकेत महाविद्यालय के निकट (एक), उदया चौराहा (एक) और अयोध्या कैण्ट बस स्टेशन (तीन) स्थानों पर बनाए गए थे। सभी शौचालय दो कक्ष वाले हैं, लेकिन निर्माण के बाद से ही ये उपयोग में नहीं आ सके थे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से लेकर सावन मेला तक इन शौचालयों को चालू न किए जाने के कारण श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक सम्पूर्णानंद बाजपेई ‘बागी’ ने बताया कि पिछले एक साल से इन शौचालयों को चालू करने की मांग नगर निगम, जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की जाती रही है, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लोकसभा चुनाव के समय भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, लेकिन प्रशासनिक प्रक्रिया के चलते मामला लटका रहा।बार-बार ध्यानाकर्षण कराने के बावजूद नगर निगम को इन शौचालयों को लोक निर्माण विभाग से हस्तांतरित कराने में काफी समय लग गया। अंततः, नगर निगम अयोध्या ने प्रयास कर इनका हस्तांतरण करा लिया और इन्हें सुलभ इंटरनेशनल कम्पनी को चलाने की जिम्मेदारी सौंपी। परिणामस्वरूप, गांधी जयंती के अवसर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने इनका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस बी राय, अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, सहायक अभियंता राजपति यादव सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं सुलभ इंटरनेशनल के प्रतिनिधि प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *