एक चोर ऐसा भी : चिट्ठी लिखकर मांगी माफी और लौटाई मूर्ति

thehohalla
thehohalla

प्रयागराज, 3 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अनोखे चोर का मामला सामने आया है। उसने न केवल चुराई हुई अष्टधातु की राधा कृष्ण की मूर्ति को वापस कर दी बल्कि साथ में माफीनामा भी लिख कर फ़िया।

हुआ यूं कि चोर ने पिछले दिनों एक मंदिर से मूर्ति चुरा ली थी। मूर्ति को चुराने के बाद उसके साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटने लगी जिसके बाद उसे अपने किए पर पछतावा होने लगा।

उसने राधा कृष्ण की मूर्ति को मंदिर से कुछ दूरी पर हाईवे के किनारे रख दिया। इतना ही नहीं उसने एक चिट्ठी भी लिखी जिसमें उसने अपने किए और फिर उसके साथ घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए माफी भी मांगी। चोर ने उस चिट्टी में लिखा, ‘महाराज जी प्रणाम, मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी। अज्ञानता वश मैंने राधा कृष्ण की मूर्ति को गऊ घाट से चुरा लिया था। तब से बुरे-बुरे सपने आ रहे हैं और मेरे बेटे की तबियत भी खराब हो गई है। कुछ पैसे के लिए मैंने बहुत गंदा काम किया है। मैंने मूर्ति को बेचने के लिए उसमें काफी छेड़छाड़ किया है। मैं अपनी गलती की माफी मांगते हुए मूर्ति को रखकर जा रहा हूं। आपसे विनती है की मुझे माफ करते हुए भगवान को फिर से मंदिर में रखवा दिया जाए। महाराज जी हमारे बाल-बच्चों को क्षमा करते हुए अपनी मूर्ति स्वीकार करें।
लोगों ने हाईवे किनारे मूर्ति और चिट्ठी को देखा और मंदिर के पुजारी को बुलाया और उन्हें राधा कृष्ण की मूर्ति सौंप दी। पुजारी ने राधा कृष्ण की मूर्ति को मंदिर में फिर से स्थापित कर दिया है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *